सी आर पी एफ के जवानों की सराहनीय पहल

सी आर पी एफ के जवानों की सराहनीय पहल

सह संपादक गोविंद साहू की रिपोर्ट

धमतरी जिले के अन्तिम छोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत मेचका में सीआरपीएफ यानी केन्द्रीय रिजर्व पुलीस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का अयोजन किया गया जहां मेचका सहित अरसीकन्हार और खलगढ़ के ग्रामीणों को कंबल, साड़ी, लूंगी, गमछा, ग्लास और चप्पल वहीं पढ़ाई करने वाले स्कूली बच्चों के लिए पेन, पेंसिल और शार्पनर सहित अन्य जरूरी सामान वितरण किए गए साथ ही डॉ. देवि नेनी तपस्वीनी चिकित्सा अधिकारी सीआरपीएफ 211 बटालियन ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर ईलाज किए और जरूरत के मुताबिक निशुल्क दवाईयां दी गई इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विजय प्रताप कमांडेंट 211 बटालियन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के अयोजन से हम सभी में अच्छा समन्वय बना रहता है साथ ही बच्चों को खूब मेहनत कर अच्छी पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किए इस दौरान रंजन कुमार बहाली द्वितीय कमान अधिकारी 211 बटालियन, संतोष कुमार सहायक कमांडेंट, जीडी दीनानाथ कंपनी कमांडर सहित जवान सहित मेचका सरपंच जीवन लाल नाग, उपसरपंच परमात्मा कुंजाम, पूर्व सरपंच बिमला धुर्वासहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *