गजानंद कश्यप गरियाबंद
रायपुर_हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 23.12.2024 से 27.12.2024 तक डिंडीगुल तमिलनाडु में 46 जूनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ की टीम में 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों को हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय,सचिव प्रिंस मिश्रा,कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला मिश्रा,सहसचिव हशन रजा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी टीम में चयनित खिलाड़ी,मेघातिवारी,पूनमसिंह,कंचन,सृष्टि,छाया,भूमिका,खुशी,ममता,रानी,शिवांगी,कनक,तनुजा,ममता,आरती,लीलावती,तृप्तिनिषाद,ज्योति,डानिका तथा कोच सविता तथा मैनेजर संदीप ने शुभकामनाएं दी।
