नवभारत न्यूज गरियाबंद
नहरों में अवैध मोटर पंप लगाकर सिंचाई करने वालों के ऊपर जल संसाधन विभाग पाण्डुका की बड़ी कार्यवाही
पाण्डुका — दिनांक 18/03/2025 से पैरी नहर जल संसाधन उप संभाग क्र. 2 पाण्डुका के द्वारा अबैध रूप से नहरो मे विद्युत पंप लगाकर सिंचाई कर रहे लोगो के विरुद्ध सिंचाई अधिनियम के तहत बड़े बड़े पंप लगा कर नहरो से पानी चोरी कर रहे लोगो पर वरिष्ठ अधिकारिओ के निर्देशानुसार व नियमानुसार विधुत मोटर जप्त करने की कार्यवाही ग्राम आसरा, मोहतरा, अतरमरा, व कुटेना से की गयी, उदेश्य छेत्र के अंतिम छोर के किसानो को रवि फसल सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी पहुंचाया जा सके, साथ ही किसानो से अपील की जाती है, पानी व्यर्थ बर्बाद न करे पानी का सदुपयोग करे, इस कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी एम. के. पांडोरिया, उपभियंता दुर्गेश सोनकर, स्थल सहायक सिद्धांर्थ देवांगन, जितेंद्र साहू व समस्त मैदानी कर्मचारीयों व पुलिस बल का सहयोग रहा, कार्यवाही सतत जारी रहेगी जिस कारण राजिम, फिंगेश्वर व पाण्डुका अनुविभाग के अंतर्गत रवि फसल 2025 के प्रस्तावित अंतिम छोर के किसानो को लाभ मिल सके ।