नवभारत न्यूज गरियाबंद
जल संसाधन उप -संभाग क्र. 2 पाण्डुका के द्वारा राजिम, फिंगेश्वर व पाण्डुका उप -संभाग के अंतर्गत आने बाले सभी कृषको को सूचित किया जाता है, की रवि फसल 2025सिंचाई हेतु, प्रस्तावित छेत्र की तृतीय आपसी का कार्य होने के कारण व सिंचाई हेतु सिकासार जलाशय मे पानी की उपलब्धता को देखते हुऐ फिंगेश्वर वितरक व राजिम नहर का दिनांक 28/03/2025से पानी का प्रवाह बंद कर दिया जावेगा,सभी कृषक अपने खेतो मे पानी रोक कर रखे!भीषड गर्मी को देखते हुए पानी का सही उपयोग करे जिससे अंतिम सिंचाई के लिए पानी दिया जा सके!कृषको से पुनःसिंचाई विभाग अपील करता है पानी सही उपयोग करे, व निर्धारित कुलापो से ही सिंचाई करे आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पैरी नहर जल संसाधन उप -संभाग पाण्डुका, गरियाबंद